Top News

भारत दर्शन पर साइकिल से निकला युवक

पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया: साईकिल से भारत दर्शन पर निकले 29 वर्षीय मधाई पाॅल शनिवार को पूर्णिया पंहुचे थे।उनका स्वागत पूर्णिया जिला साइकिलिंग ने अपने एशोशिएसन का जर्सी देकर आदरपूर्वक किया।वे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिला अन्तर्गत बालुघाट के रहने वाले है।अभी तक वे साईकिल से 460 दिन मे 19 राज्यो मे लगभग 30 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चूंके है


यात्रा के दौरान सेव ड्राइव-सेव् लाइफ की संदेश बैनर के माध्यम से मजबूती से दे रहे है। एक दिसंबर 2020 को उन्होने सिलीगुड़ी से यात्रा शुरु किया था।मधाई पाॅल बताते है कि वे छः भाई बहनो मे सबसे छोटे है।बारहवी तक पढ़ाई करने के बाद मोटर ट्रेनिंग सेंटर मे लोगो को गाडी चलाना सिखाते थे,लेकिन बचपन से ही पढाई करने के दौरान उनके मन मे भारत दर्शन की ईच्छा थी।एक दिन मे औसतन 100 किलोमीटर साईकिल वह चलाते है

जंहा रात होती है वही ठहर जाते है।चाहे वह गांव हो या शहर।अपने साईकिल पर ही लगभग 25  केजी वजन का सोने की बिस्तर,छोटा टेंट,पंप, उनकी निजि बैग बांध कर यात्रा करते है।समाज के लोग अपने तरीके से उनका हर जगह मदद कर रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post