Top News

सड़को से माल लदा वाहन लूटने वाले 2 अपराधी गिरफ्तार

पूर्णिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णियां : पूर्णिया पुलिस ने अंतर्राज्यीय मार्ग लूट गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह दूसरे राज्य के नंबर वाले वाहनों को चिन्हित कर लूट को अंजाम दिया करता था। पुलिस ने इसके पास से लूट का सामान भी बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक दया शंकर ने बताया कि 28 नवंबर को एक इवेंट कर्ता जब पूर्णिया से झारखंड जा रहा था तब मरंगा टोल प्लाजा के पास स्कॉर्पियो पर चार अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा ओवरटेक कर पिकअप को सामान सहित लूट लिया


उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गुप्त सूत्रों के आधार पर घटना में संलिप्त 2 अपराधी को नवगछिया से लूटे गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनका नाम अभिषेक कुमार पिता -जंगल उर्फ जंगली शर्मा साकिन- नया टोला नवगछिया थाना- नवगछिया एवं मो0 सुफ़यान आलम उर्फ भूटवा पिता -मोहम्मद अयूब साकिन- उझानी वार्ड नंबर 08 थाना- नवगछिया जिला- भागलपुर है।जिसके बाद खगड़िया जिले के पसराहा और महेशखूंट थाना क्षेत्र से लूटा गया पिकअप और इवेंट का सामान बरामद कर लिया गया


पूर्णिया एसपी ने बताया कि उक्त गिरोह के द्वारा मरंगा में लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुनः झारखंड के गोड्डा जिला में लूट की घटना कारित किया गया है। जिस संदर्भ में गोड्डा जिला थाना अंतर्गत हनवाड़ा थाना  कांड संख्या 65/21 दर्ज है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियो की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी चल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post