पूर्णिया से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट
पूर्णिया:समाज सुधार यात्रा के अंतिम चरण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पूर्णिया पहँचे। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के माँग पर ही उन्होंने शराबबंदी की।
पहले ग्रामीण क्षेत्रों में इसे लागू किया गया। मगर जब शहर की महिलाएं भी शराब का विरोध करने लगी तो शहर में भी 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दिया गया। मगर आज भी लोग चोरी छुपे जहरीली शराब पी रहे है और मर रहे है। उन्होंने कहा कि सभी जानते है कि शराब बुरी चीज है फिर भी पीते है और मरते है तो इसमें पीने और पिलाने वाला दोषी है।
उन्होंने कहा कि जहरीला शराब कांड के बाद उन्होंने उच्चस्तरीय बैठक कर दोषियों को सजा भी दिलाई है। मद्ध निषेध विभाग अपना काम करती रहेंगी, यह अभियान रुकेगा नहीं। उन्होंने बताया कि शराब बेचने वालों को पकड़ने के लिए 34 ड्रोन और 4 हेलीकॉप्टर ड्रोन की मदद ली जा रही है।
Post a Comment