Top News

पटवन करने गए किसान की गला रेत कर हत्या



     रुपौली से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट

टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोरियर पट्टी श्रीमत्ता पंचायत के श्रीमत्ता गांव के 35 वर्षीय किसान की भट्ठा धार बहियार में अज्ञात अपराधियो ने गला रेत कर हत्या कर दिया ।घटना शनिवार के देर शाम की बताई जारही है ।ग्रामीणों की सूचना पर टीकापट्टी पुलिस घटनास्थल पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमेटम की तैयारी में जुट गई


।मामले के बावत मृतक राजेश मंडल (35)के परिजनों ने बताया कि राजेश सुबह से ही भट्ठा बहियार में अपने खेत मे मक्का का पटवन कर रहा था ।लगभग चार बजे शाम में  राजेश अपने खेत से मवेशी का चारा लेकर घर आया था ।राजेश ने अपने परिजनों को बताया कि थोड़ी देर में पटवन समाप्त हो जायेगा ।यह कह कर राजेश फिर  अपने खेत की तरफ  चला गया ।जब देर शाम तक मृतक राजेश घर  नही लौटा तो परिजनों ने राजेश की खोजबीन करते हुए भट्ठा धार बहियार खेत पर पहुँचा ।जहाँ राजेश की खोजबीन शुरू किया तो मक्का खेत मे राजेश का लहूलुहान शव मिला ।राजेश को अज्ञात अपराधियो ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के

घाट उतार दिया ।राजेश का गला को बुरी तरह रेत दिया गया है ।वही उसके चेहरे पर भी धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह काट कर क्षत विक्षत कर दिया है ।

मामले के बावत टीकापट्टी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमेटम के लिए भेजा जारहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post