Top News

एनएच 107 पर यात्री बस पलटी,एक गंभीर दो दर्जन यात्री घायल

बनमनखी:-अनुमंडल के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्णिया-सहरसा नेशनल हाईवे संख्या-107 पर शनिवार की संध्या यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे पलट गई.इस घटना में बस पर सवार कई व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुए तथा उन्हें स्थानीय व्यक्ति की सहायता से इलाज हेतु पुर्णिया भेजा गया.स्थानीय लोगों ने बताया कि निरंजन ट्रैवल्स की बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर- बीआर-19 सी 3981 है जो यात्रियों को लेकर सहरसा से पूर्णिया जा रही थी


इस पर लगभग 35 से 40 व्यक्ति सवार थे.जियनगंज चौक स्थित पुल के समीप सड़क पर स्थित गड्ढा के कारण यह एकाएक पलट गई तथा इसमें सवार लगभग तीन दर्जन व्यक्ति को हल्की-फुल्की चोटें आई इस घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज हेतु पुर्णिया भेजा गया. मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे संख्या 107 पूर्णिया सहरसा मार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है

जिसके कारण कई स्थानों पर सड़क के बीचो बीच गड्ढे बन गए हैं तथा कई स्थानों पर सड़क के किनारे रेनकट की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है. जिसके कारण सड़कों पर बड़ी गाड़ी चलाना जोखिम भरा रहता है. घटना के बाद बस का चालक एवं उप चालक मौका ए वारदात से फरार बताया जा रहा है. सूचना पर सरसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति का हालचाल लिया तथा उन्हें इलाज हेतू भेजा गया

Post a Comment

Previous Post Next Post