Top News

7 मार्च से 13 मार्च तक मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार : फलका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 20 जगहों पर 7 मार्च से 13 मार्च तक मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने दी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी अभियान है


मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का उद्देश्य है कि शुन्य से 2 वर्ष तक के बच्चे जो पहले किसी भी प्रकार का टीकाकरण अभियान में छूट गया है। उन्हें इंद्रधनुष मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत टीका देकर घातक बीमारियों से बचाया जाता है। इसलिए लोगों को चाहिए कि बच्चे, गर्भवती महिलाओं को मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण कराएं

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम सात मार्च सोमवार से 13 मार्च तक प्रखंड क्षेत्र के 20 जगहों पर टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post