पूर्णिया से धर्मेन्द्र कु लाठ की रिपोर्ट
पूर्णियां : अमर कथा शिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु की जयंती पूर्णिया जिले में धूमधाम से मनायी गयी पर बर्षो के बाद भी पूर्णिया जिला के गढ़बनैली का चर्चित सार्वजनिक रेणु पार्क को जीर्णोद्धार कर उबारने के लिए पालनहार की तलाश है। बाजार में रेणु पार्क के आबंटित जमीन पर महान साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु की प्रतिमा लगाने की चर्चा आज से पंद्रह साल पहले की गई थी वही रेणु पार्क का विकास अभी अधर में लटका हुआ है। इस पार्क को देखने वाले न तो विधायक हुए न ही सांसद हुए है। पूर्व सासंद उदय सिंह व पूर्व विधायक प्रदीप दास के द्वारा पार्क का नींव रखी गई थी जीर्णोद्धार के लिए कवायद जारी की गई
थी जब वह चुनाव हार गए वर्तमान समय तक पार्क का विकास नहीं हो पाया।आज विकास के लिए तरस रहे है। गढ़बनैली के लोगों ने बताया कि इस रेणु पार्क का नींव पूर्व सांसद उदय सिंह व पुर्व विधायक प्रदीप दास के द्वारा रखा गया था। पप्पू सिंह के चुनाव हारने के बाद नए सासंद बने सन्तोष कुशवाहा ने गढ़बनैली वासियों से वादा किया था कि इस रेणु पार्क जीर्णोद्धार 10 दिनों के अंदर की जाएगी। इस पार्क में फणीश्वरनाथ रेणु का प्रतिमा अनावरण होगा लेकिन चार वर्ष बीत जाने के बाद भी न तो रेणु पार्क का जीर्णोद्धार हुआ न ही रेणु प्रतिमा का अनावरण हो पाया
अब गढ़बनैली वासियों ने एमएलसी दिलीप जयसवाल से मिलने की बात कह रेणु पार्क का जीर्णोद्धार तथा प्रतिमा का अनावरण करवाने की बात कर रहे है ताकि गढ़बनैली में रेणु पार्क का अस्तित्व न मिट सके। गढ़बनैली वासियों ने बताया कि जिस जमीन पर रेणु पार्क का नींव रखी गई है वह जमीन बिहार सरकार के नाम से दर्ज था वर्तमान समय बिहार सरकार की जमीन फणीश्वरनाथ रेणु के नाम से दर्ज हुई है। लोगों का सपना था कि अगर रेणु पार्क का जीर्णोद्धार होती तो यंहा लोगों का जमावड़ा रेणु पार्क में होती लोग शौक आकर इस पार्क में सुबह शाम अपना समय बिताता।एक प्रकार का बैठने की जगह बन जाती तथा रेणु जी का सपना साकार होता लेकिन आज इस पार्क का धीरे-धीरे अस्तित्व मिटती जा रही है जिसे देखने वाला कोई नही है।
Post a Comment