पूर्णियाँ /सोनू कुमार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिमिया पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित शेखपुरा धनगामा में मंगलवार की देर शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमे एक ब्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है।
घायल लतीफुर रहमान ने बताया कि उनकी साइकिल दुकान है जहाँ वे काम कर रहे थे। तभी गाँव का ही अंसुर रहमान पिता इसुफ़ अली, मोहम्मद साहिल पिता अंशुर रहमान, महबूब आलम पिता अंशुर रहमान,मोहम्मद इनामुल पिता अलाउद्दीन आदि मिलकर मेरे दुकान पर आया और मेरे साथ बहस करने लगा और धीरे-धीरे बात हाथापाई करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए।
पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि मो. अंसुर रहमान के पास पिस्टल भी था जिससे उसके सर को जख्मी किया गया है।
मारपीट की वजह पैसे का लेन देन बताया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि 5 साल पूर्व उसने 3:30 लाख का कर्ज आरोपी को दिया था जिसे लौटाने में आनाकानी कर रहा है। बार बार पैसा माँगने पर दुकान पर आकर मारपीट भी की और दुकान में तोड़फोड़ भी किया।
Post a Comment