Top News

गायत्री महायज्ञ की सफलता हेतु विधायक ने किया भूमि पूजन

पूर्णिया से डिम्पल सिंह की रिपोर्ट

बनमनखी:-गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की सफलता हेतु भूमि पूजन का कार्य वैदिक मंत्रोचार एवं गायत्री मंत्र के साथ पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के द्वारा संपन्न किया गया.मौके पर सैकड़ों गायत्री साधक सहित समाज के अन्य धार्मिक, सामाजिक ,राजनीतिक, प्रबुद्ध जनों की गरिमामय उपस्थिति में यज्ञ की सफलता हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि का स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम अध्यक्ष नंदकिशोर जयसवाल एवं सचिव रामचंद्र चौधरी के द्वारा संयुक्त रुप से उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया


यज्ञ की महत्ता पर चर्चा करते हुए विधायक श्री ऋषि ने कहा कि यज्ञ किसी एक व्यक्ति से संपन्न नहीं हो सकता, इसकी सफलता हेतु सबों की भागीदारी एवं सहयोग आवश्यक है.यज्ञ की सफलता की शुभकामना देते हुए उन्होंने आम जनों से सहयोग की अपील की.कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.जानकारी देते हुए गायत्री साधक सह मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि यज्ञ के अगले चरण में सोमवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ राजहाट से एक विशाल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी,जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर यज्ञ स्थल सुमरित उच्च विद्यालय के विशाल मैदान में संपन्न होगी. इस हेतु नगर में कई तोरण द्वार बनाए गए हैं एवं कई स्थानों पर उनके स्वागत अभिनंदन की तैयारियां की जा रही है

भूमि पूजन के इस कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष नंदकिशोर जयसवाल,सचिव रामचंद्र चौधरी, वीर नारायण गुप्ता, राकेश कुमार, निवर्तमान चेयरमैन विजय साह, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राकेश सिंह,अमितेश सिंह,चंदेश्वरी मंडल, विजय सिंह,त्रिवेणी गुप्ता, संतोष चौरसिया, शिव शंकर तिवारी ,सतीश चौधरी ,पूनम चौधरी ,किरण कुमारी, शिव शंकर मंडल ,संतोष चौधरी ,सतीश चौधरी, मनोज दास, प्रमोद सिंह ,आमोद सिंह ,संजय भगत, गोपाल सहनी, मुकेश पांडे आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post