Top News

5 अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र एवं 1 एपीएचसी का निर्माण कार्य शीघ्र:विधायक

पूर्णिया से डिम्पल सिंह की रिपोर्ट

बनमनखी:-अनुमंडल के सरसी अस्पताल का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.आने वाले दिनों में वहां मरीजों को तमाम चिकित्सीय सुविधा के साथ साथ कई योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.उक्त बातें बनमनखी विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि ने कही.उन्होंने बताया कि बनमनखी अनुमंडल अस्पताल के बीएचएम अविनाश कुमार के प्रयास एवं देख रेख में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा परियोजना का निष्पादन किया जा रहा है


उन्होंने बताया कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा सरसी अस्पताल में टूटे फर्श की मरम्मत,पीसीसी ढ़लाई कार्य, जर्जर दीवार की मरम्मत, दीवाल पुताई के साथ रंग-रौनक, छत की मरम्मत,शौचालय तथा एशियन पेंट का उपयोग कर कलाकृति सहित अस्पताल का सम्पूर्ण जीर्णोद्धार कराया जा रहा है.   उन्होंने बताया कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा इस प्रकार का जीर्णोद्धार करना निश्चित रूप से समाज हित में बेहतर योगदान है. संवाददाता को जानकारी देते हुए विधायक श्री ऋषि ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था के क्षेत्र में काफी व्यापकता के साथ कार्य कर रही है

बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 5 अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र और एक एपीएचसी का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा.उन्होंने बताया कि बीएमएस आईसीएल पटना के द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है.जिसका शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि सरकार का स्पष्ट मंशा है कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार पंचायत स्तर तक किया ताकि स्वास्थ्य सुविधा हेतु प्रसव पीड़िता सहित अन्य बीमारी से जूझ रहे मरीजों को अधिक दूर नहीं जाना पड़े.एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा स्वास्थ्य सेवाओं में कोताही बरतने वाले अधिकारी पर सरकार की सीधी नजर है.ऐसे लोगों पर सीधी कार्यवाही होगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post