मुख्यमंत्री के पूर्णिया आगमन को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक




पूर्णिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

गुरुवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मुख्यमंत्री के पूर्णिया आगमन को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, प्रशिक्षु आई.ए.एस., डी.टी.ओ., डी.पी.एम. जीविका, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस., नजारत उप समाहर्ता अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे


मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी पदाधिकारियो को कार्य आंवटित किये गये है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। किसी प्रकार की कोई परेसानी नही हो, इसके लिए एक-दुसरे से सामजंस्य बैठाने का निदेश दिया गया। कल तक सारी तैयारी पुरी कर लिया जाएगा। इसके बाद उसका रिहलसल कल सभा स्थल में किया जाएगा


मालूम हो कि 5 मार्च को मुख्यमंत्री समाजसुधार यात्रा के तहत पूर्णिया आ रहे है, जहाँ इंदिरा गाँधी स्टेडियम में वे पूर्णिया प्रमंडल के जीविका दीदीयों को सम्बोधित करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post