पूर्णियां / संवाददाता
पूर्णियां : बड़हरा कोठी। प्रखंड अंतर्गत बड़हरा बस स्टैंड धर्मशाला पर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल पासवान के अध्यक्षता में आहूत किया गया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह एवं महामंत्री बरुन कुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे बिहार के 55000 जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा 21 मार्च को गर्दनीबाग पटना में महाधरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा
अध्यक्ष ने बताया कि आठ सूत्री मांगों के समर्थन में पूर्णिया जिला के बनमनखी प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने समर्थन का एलान किया है तथा 20 मार्च को शाम में धरना प्रदर्शन में शामिल होने हेतु पटना जाने की सभी ने सहमति दिया है
बैठक में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल पासवान, उपाध्यक्ष अवधेश कुमार पौद्दार,सचिव सचिन रंजन, कोषाध्यक्ष अमित कुमार,जिला संयोजक मंत्री शुभंकर सिंह,सुशील कुमार सिंह,नईम अख्तर, रसीदा खातुन, बेचो मंडल,विद्यानंद मेहता,लड्डू कुमार मिश्र,टुनटुन महतो,अशोक भगत, कैलाश पौद्दार, सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों डीलर उपस्थित हुए।
Post a Comment