गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश गया के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गया सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर महिला टीचर, बच्चों को संबोधित करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अंजू सिंह ने कहा कि सरकार के स्तर पर महिलाओं के सशक्तिकरण एवं सहभागिता के लिए पर्याप्त कानून पारित किए गए परंतु महिलाएं इन कानूनों का संपूर्ण लाभ प्राप्त करने में असफल रही हैं जरूरत है उन्हें सजग एवं सबल बनाने की।
उन्होंने महिलाओं से घरेलू हिंसा बर्दाश्त नहीं करने, बल्कि अपने कानूनों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। प्रौद्योगिकी के युग में कानून की जानकारी फोन और विभिन्न ऐप के माध्यम से प्राप्त करने की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी गीता देवी ने कहा की महिलाओं को शिक्षित एवं आत्म निर्भर बनाए बिना भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की परिकल्पना पूरी नहीं की जा सकती। पैनल अधिवक्ता सुमन सिंह ने महिला को उनके अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी सचेत एवं सजग रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध समाजसेवी गीता देवी, शिक्षिका चित्र कला, श्येदा शर्बत, लता सिन्हाके साथ जिला शिक्षा विभाग द्वारा अनुशंसा प्राप्त छात्राओं कृतिका कुमारी शर्मा, जिला मैट्रिक 10th टॉपर, प्राची कुमारी जिला 12th टॉपर दिव्यांग कोटि, अलीशा राज, जिला स्पोर्ट्स विनर, तृषा राज 200 मी रेस विनर, करिश्मा कुमारी 800 मीटर रेस विनर को जिला विधिक सेवा प्रधिकार सचिव अंजू सिंह ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शिक्षिका किसवर अहमर और रुपा कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने विचार रखे।
Post a Comment