86वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में एक शोभायात्रा निकाली गई,


मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा  आयोजित 86वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में एक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भोलेनाथ शिव बाबा की अति सुंदर झांकी बनाई गई, जो सेंट्रल बैंक के सामने स्थित सेवाकेंद्र से चलकर हरिद्वार चौक से गोल बाजार, वहां से मारवाड़ी धर्मशाला, मेन रोड, हाट बाजार होते हुए मिडिल चौक से दुर्गा स्थान, सिनेमा चौक, गौशाला रोड, काशीपुर रोड होते हुए वापस सेंट्रल बैंक के सामने स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र पर आकर पूरी हुई


झांकी के द्वारा यह संदेश दिया गया कि स्वयं निराकार परमपिता परमात्मा शिव इस सृष्टि पर अवतरित होकर श्रेष्ठ ज्ञान दे रहे हैं जिसके द्वारा मानव के अंदर आसुरी संस्कारों का परिवर्तन हो रहा है और उनके संस्कार देव तुल्य बनते जा रहे हैं। जो परमात्मा द्वारा बताए गए रास्ते पर चल रहे हैं, वह अपने लिए स्वर्णिम दुनिया का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। जहां मनुष्य देव तुल्य होंगे

धरा पर स्वर्ग होगा। सर्वत्र सुख, शान्ति और समृद्धि होगी। यही वह समय है जब हम परमात्मा की संतान होने के नाते उनसे अपना जन्मसिद्ध अधिकार प्राप्त कर सकते हैं। शोभा यात्रा में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद दिनेश मिश्रा, समाजसेवी उदय चौधरी, रमेश साह, दिलीप भगत, मिट्ठू भगत, प्रथा कहनानी, पिंकी बहन, लक्ष्मी बहन समेत दर्जनों भाई-बहन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post