फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार : मंगलवार की सुबह जहां कोहरों से लिपटी रही। वहीं पछुआ हवा के कारण धूप का असर मंद रहा। वहीं शाम होते ही कनकनी से मुसीबत बढ़ने लगी है। फलका प्रखंड में ठंड से किसानों के समक्ष जटिल समस्या उत्पन्न हो गई है
आसमान में बादलों की विचरण के कारण धूप शरीर को गर्मी नहीं दे पाई। वहीं कनकनी वाले ठंड के कारण खेत -खलिहानों पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है। कृषकों का मानना है कि कनकनी व शीतलहर के कारण आलू, टमाटर, गोभी, मटर व मिर्च आदि सब्जियों पर भी इसका असर पड़ा है किसानों का कहना है कि अत्यधिक ठंड व शीतलहर के कारण सब्जियों के फलन व साइज पर प्रभाव पड़ा है
जबकि लतों में से सेम, कद्दू, खिरा के फलों में प्रोग्रेस नहीं देखा जा रहा है। वहीं पछुआ हवा के कारण दिनभर लोग गर्म कपड़ों से तन को ढके रहते हैं। जबकि मवेशी पालक बथान पर पुआल जलाकर मवेशी को गर्मी देते दिखे। कुल मिलाकर ठंड का तेवर अभी भी तल्ख है।
Post a Comment