Top News

जिला स्तरीय भूविवाद की समीक्षा बैठक

पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णियॉः आज जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में भूविवाद की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में अपर समाहर्ता प्रशिक्षु आई.ए.एस. निशांत बिवेक, सभी डी.सी.एल.आर., अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे


विवाद की सूनवाई जिला स्तर पर की गई। पूर्णिया सदर, धमदाहा, बायसी एवं बनमनखी चारों अनुमंडल के 9 मामलों की सुनवाई की गयी। जो अनुमंडल में लंबित थे।  कसबा, के0नगर एवं पूर्णिया पूर्व तीनों प्रखंडों से संबंधित जोना जलमढी के मामले को 15 दिनों में तीनों अंचलाधिकारियों से मापी कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत कराने का निदेश दिया गया। कसबा, मोहिनी के शिव-पार्वती मंदिर के खतियान के कागजात को सत्यापित कॉपी दिखाने का निदेश दिया गया। जमीन का कागज सही दिखाए। साथ ही 1 महिना में सत्यापित नकल दिखने का निर्देश भी दिया गया

धमदाहा के मो0 यूसूफ/मो0 कमरूल का मामला है। 1 एकड़ 28 डिसमील जमीन है। जमाबंदी सही करने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। बनमनखी में शिवशंकर सिंह द्वारा आदिवासियों को कुछ जमीन बटाई मे  दिये गये थे। अब खाली कराने का प्रस्ताव लेकर शिवशंकर सिंह द्वारा डी.सी.एल.आर. कोर्ट में आवेदन दिये थे। डी.सी.एल.आर. बनमनखी द्वारा बताया गया उन्हें तारिख पर बुलाया गया था, वे उपस्थित नही हुए थे। उन्हें आगे अपिल करने को कहा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post