गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट
बोधगया में बाइक चोरी की घटना व बाइक से झपट्टा मरने की घटनाओं को रोकने के लिए गुरुवार को एसडीपीओ के नेतृत्व में नोड वन के पास स्पेशल जांच अभियान लगाया गया। बोधगया के कई ऐसे जगह है जहां बाइक चोरी का गैंग की सक्रियता नजर आ रही हैं। बाइक चोरों द्वारा वाहन स्वामी की नजर हटते ही बाइक की चोरी कर ले जाते है।
साथ ही सड़क से जा रहे लोगों के बैंक से निकाले गए रुपए को बाइक से झपट्टा मारने वाले गैंग द्वारा छिनने की भी कोशिष की जा रही है। जिसके शिकायत मिलने के बाद बोधगया के कई जगहों पर पुलिस की निगरानी को बढ़ाया गया है। साथ ही पुलिस कर्मियों को सिविल वेश में सक्रिय रखा गया है। इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि बिना हेलमेट व कागजात के घूम रहे बाइक को लेकर वरीय अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार की दोपहर से ही थाना की पुलिस ने नोड वन के पास विशेष बाइक चैकिंग अभियान चला रखा है।
विशेष अभियान के दौरान शात पांच बजे तक लगभग चार बाइक को जांच के दौरान पकड़ा गया। बाइक चैकिंग के दौरान नोड वन के पास बाइकों की लाइन लग गई। पकड़े गए चारो गाड़ियों को टै्र्क्टर में लादकर थाने पर पहुंचाया गया।
Post a Comment