Top News

जन्मदिन पर जिला पार्षद ने साथियों संग मिल 6 यूनिट किया रक्तदान



पूर्णिया से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट

पूर्णिया: टीम पूर्णिया ने दिसम्बर माह में एक अभियान का आगाज किया था कि पूर्णिया के युवा अपने जन्मदिन के अवसर पर नजदीकी रक्त केंद्र में जाकर रक्तदान करें।


इसी कड़ी में आज पूर्णिया जिले क्षेत्र संख्या 18 के जिला पार्षद सदस्य देशबन्धु कुमार उर्फ बुलबुल ने अपने साथियों के साथ रक्तदान किया। बताते चले कि जीप सदस्य देशबन्धु लगातार समाजिक कार्य में सक्रिय भूमिका निभाते रहते है और हर 3 माह के अंतराल पर रक्तदान करते रहते हैं। इन्ही का परिणाम है कि वो इस बार भारी मतों से चुनाव जीते है।

आज रक्तदान करते हुए जिप सदस्य ने कहा की टीम पूर्णिया रक्त के जरूरतमन्दों के लिये सराहनीय काम कर रही है। ये टीम लगातार थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये मसीहा बनी हुई है। आज मैं पूर्णिया के युवा से अपील करता हूँ जिंदगी बचाने के इस मुहिम में टीम पूर्णिया के साथ आए और रक्तदान करें।

रक्तदान करने वालो में टीम के सदस्य विशाल कुमार, रोहित, शिव भारती ,राजू ,अजय सिंह थे। रक्तदान के समय टीम पूर्णिया के अध्यक्ष विकास आदित्य ,रक्त प्रबंधक रविनेश पोद्दार, आदर्श झा और मंगल पांडेय मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post