Top News

तालीम को बढ़ावा देने है जरुरी : मोलाना निसार

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट 

कटिहार: गणतंत्र दिवस के अवसर पर फलका के सालेहपुर महेशपुर ग्राम में एक दिवसीय जलसा का आयोजन किया गया। जलसा का नेतृत्व मौलाना निसार कासमी कर रहे थे। वही अध्यक्षता कारी शब्बीर अहमद कासमी ने की। जलसा में मौजूद लोगों को मुखातिब करते हुए मौलाना निसार कासमी ने कहा कि तालीम को बढ़ावा देने तथा एक खतरनाक बीमारी दहेज को समाज से खत्म करने पर काफी बल दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि जब तक समाज का हर बच्चे जवान अच्छे और ऊंचे तालीम से लैस नहीं होंगे तब तक कोई भी समाज व मुल्क की तरक्की की बात करना बेईमानी है। वहीं उन्होंने दहेज से बचने की भी बात कही


इसके अलावा उन्होंने देश की आजादी में हिंदू मुस्लिम के कुर्बानियों का जिक्र किया। कहा कि आजादी के उस जंग को सबों ने मिलकर लड़ा था तब हमारा मुल्क आजाद हुआ। उन्होंने मुल्क में अमन व भाईचरगी का माहौल बरकरार रखने पर भी विस्तार रूप से चर्चा की। वहीं जलसा में तकरीर को लेकर छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के अंदर शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने और उसके अंदर की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से किया गया। बच्चों ने अपने तकरीर के माध्यम से यह बता दिया कि गांव में भी बच्चे प्रतिभा के मोहताज नहीं

बस जरूरत है उसके अंदर के छिपी प्रतिभा को निखारने की। वहीं अन्य ऑलमाए एकराम ने भी जलसा को संबोधित किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्र मोहम्मद शाहिद, द्वितीय स्थान पर छात्रा तमन्ना व तीसरे स्थान पर छात्र रेशमा रही। सबों को पारितोषिक से नवाजा गया। जनता को कामयाब बनाने में शाहिद, कारी नौशाद, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद नोमान, एम ज्ञ हसन आदि के अलावा ग्रामीणों की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post