Top News

खान निरक्षक के साथ मारपीट और अवैध वसूली को लेकर जाँच कमिटी गठित

 


गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

सत्येंद्र प्रसाद सिंह खान निरीक्षक के साथ बेलागंज में मारपीट की घटना घटित होने संबंधी वायरल वीडियो सोशल मीडिया में चल रहा है, साथ ही वीडियो वायरल के आलोक में कुछ समाचार पत्रों में भी इस घटना से संबंधित समाचार प्रकाशित हुए हैं।


उपरोक्त घटना के आलोक में सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम० द्वारा खान निरीक्षक के साथ बेलागंज में मारपीट की घटना तथा खान निरीक्षक के द्वारा अवैध वसूली के आरोप की जांच हेतु तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में उप विकास आयुक्त, गया, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर गया तथा अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर गया शामिल हैं।

जिला पदाधिकारी द्वारा जांच समिति को आदेश दिया गया है कि इस संबंध में विस्तार से जांच कर संयुक्त प्रतिवेदन 2 दिनों के अंदर जिला पदाधिकारी को समर्पित करेंगे ताकि अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post