Top News

आज स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मियों के साथ 60 वर्ष के ऊपर के गंभीर रोग से ग्रसितों का होगा कोविड टीकाकरण

बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

मोतिहारी : पूर्वी चम्पारण जिले में सोमवार से कोरोना के नए वैरियंट से लोगों के  बचाव के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फील्ड वर्कर एवं 60 प्लस गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को सर्वप्रथम कोविड टीका की प्रीकॉशनरी डोज दी जाएगी। ताकि वे लोग पूर्ण सुरक्षा के साथ लोगों को भी सुरक्षित कर सकें। जिले के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मियों के साथ 60 वर्ष के ऊपर के गंभीर रोग से ग्रसितों का सोमवार से कोविड बूस्टर डोज़ का टीकाकरण का शुभारंभ किया जा रहा है। ताकि वे लोग खुद को कोविड के प्रति सुरक्षित करते हुए सेवा दे सकें। डीआईओ डॉ शरद चन्द्र शर्मा ने बताया कि कोविड 19 टीकाकरण जिले के सभी प्रखंड के  पीएचसी व सीएचसी के साथ ही पुलिस लाइन सदर अस्पताल, जीएनएम होस्टल, रहमानिया, शरण नर्सिंग होम समेत कई जगहों पर कोविड टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। ताकि आसानी पूर्वक टीकाकरण हो सके


कोविड के खतरों से बचने के लिए बूस्टर डोज़ जरूरी है:

मोतिहारी सदर अस्पताल में कार्यरत एएनएम विभा कुमारी व मोतिहारी के वार्ड नं 10 की आशा रेणुका बाला ने बताया कि हमलोगों को बहुत ख़ुशी है कि सरकार, हमलोगों को कोविड के खतरनाक लहर से सुरक्षित रखने के लिए पुनः बूस्टर डोज़ का टीकाकरण करा रही है। यह बहुत ही आवश्यक है। हमसभी स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना काल में लगभग 10 महीने पहले कोविड का टीकाकरण कराकर दूसरे लहर के प्रति सुरक्षित हुए थे। टीकाकरण के कारण हमारा परिवार समाज सुरक्षित रहा । अतः हमलोग स्वास्थ्य विभाग के निर्देश अनुसार बूस्टर डोज़ का कोविड टीकाकरण अवश्य कराएंगे। सभी लोग जो निर्धारित कोटि के है उन्हें टीकाकरण के लिए जागरूक करेंगे


इन लोगों को दी जाएगी प्रीकॉशन डोज:

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे । इसके अलावा, ये डोज दूसरी डोज के 9 महीने बाद यानी दूसरी खुराक देने की तारीख से 39 सप्ताह पर दी जाएगी। इसके अलावा, गाइडलाइन के अनुसार प्रीकॉशनरी डोज के लिए पात्र होने पर लाभार्थियों को कोविन से एक टेक्स्ट मैसेज भेजा जाएगा। ताकि पता चल सके कि उन्हें वैक्सीन की तीसरी खुराक लेनी है। 60 साल से अधिक आयु के लाभार्थियों को “प्रीकॉशनरी डोज” दी जाएगी। अगर व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रसित है एवं चिकित्सक द्वारा उन्हें कोविड-19 का प्रीकॉशनरी डोज लेने का सुझाव दिया गया है। वैसे लाभार्थी द्वारा टीकाकर्मी को किसी प्रकार के प्रमाण पत्र की प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है

कोविन पोर्टल पर करना होगा स्लॉट बुक:

लाभार्थी कोविन प्लेटफॉर्म पर वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर सकेंगे। इसके अलावा, गाइडलाइन्स के अनुसार खुराक लेने के लिए टीकाकरण केंद्र में ऑन स्पॉट भी स्लॉट बुक कर  टीकाकरण करवाया जा सकेगा।

मिलेगा प्रीकॉशन डोज का सर्टिफिकेट :

पात्र लाभार्थियों को प्रीकॉशन डोज मिल जाने के बाद एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। जिस तरह पहली और दूसरी डोज लगने पर सर्टिफिकेट मिला था। उसी तरह प्रीकॉशन डोज लगने के बाद भी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।

इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर : 

मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं। बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post