Top News

कनकनाती ठंड से आलू फसल में झुलसा रोग लगने का है संभावना

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार:फलका प्रखंड क्षेत्र में पछुआ हवा व कोहरे के कारण उबजी कनकनाती ठंड के वजह से आलू फसल में झुलसा रोग पकड़ने की संभावना प्रवल हो उठी है। वहीं कृषक झुलसा रोग की संभावना से बचने के लिए जरूरी औषधि का छिड़काव कर रहे हैं। हालांकि इस बार क्षेत्र में आलू फसल की खेती का रकबा बढ़ने के साथ-साथ अच्छे भाव भी है जो के कृषक के लिए राहत भरी है


अभी बाजार में लाल आलू का खुदरा भाव जहां 20 रुपये किलो है वहीं उजला आलू का भाव 16 रुपये किलो है। कृषक का मानना है कि अगर आलू की पैदावार साथ रही तो कृषकों को बेहतर लाभ की उम्मीद है। हालांकि अभी ज्यादा आलू नहीं उखड़ पाया है। अभी बहियारों में आलू के काफी फसल लगे हुए हैं और पैदावार अच्छी देखी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post