फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार : पिछले दो सप्ताह से चल रही कड़ाके की ठंड में शुक्रवार को तेज पछुआ हवा के कारण और कहर ढाया। बेतहाशा ठंड के कारण लोग दिनभर घरों में ही दुबके रहे। बहुत जरूरी कार्य पड़ने पर ही लोग घरों से निकले। वरना अधिकांश लोग घरों में ही अलाव जलाकर बदन को गर्मी दी। वहीं बेतहाशा कनकनीनी के कारण लोगों के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं
लोग शरीर को गर्मी देने और ठंड को मात देने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं ठंड के कारण जहां मवेशियों के सामने चारा का संकट उत्पन्न हो गया है। वहीं खेती-बाड़ी के कार्य भी बाधित हुआ है। मजदूरों की मजदूरी प्रभावित होने के कारण मजदूरों के सामने रोजी-रोटी के भी संकट आ पहुंचे हैं। वहीं आवाजाही कम होने के कारण चौक चौराहों सड़कों पर चहल-पहल कम रही
जबकि सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल दिनभर चलता रहा। पछुआ हवा अपनी तेज गति से बहती रही लोग ठिठुरते रहे। कुल मिलाकर ठंड के कारण आम जनजीवन का हाल बेहाल रहा।
Post a Comment