अररिया से अजय प्रसाद की रिपोर्ट
जोगबनी: शुक्रवार को भारत नेपाल सीमावर्ती शहर जोगबनी में महागठबंधन के बिहार बंद में एनएसयूआई जोगबनी के कार्यकर्ता ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना समर्थन दिया। इस संबंध में एनएसयूआई के अररिया जिला उपाध्यक्ष अंजार अहमद के नेतृत्व में जोगबनी बस स्टैंड के समीप सड़क जाम कर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार व भारत के प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी के मुर्दाबाद के नारे लगा कर बंद के समर्थन अपना योगदान दिया। उपाध्यक्ष अंजार अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा रेलवे के अभ्यर्थियों के साथ धोखा किया जा रहा है
जब छात्र अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे है तो उनको लाठी मारा जा रहा है एफआईआर कर जेल में डाल दिया जा रहा है यह कही से सही नही है एनएसयूआई छात्रो के साथ है और जब तक आरआरबी एनटीपीसी के अभ्यर्थियों के साथ न्याय नहीं होता तब तक हम सब आंदोलन करते रहेंगे। उन्होंने ने मांग किया कि सरकार जल्द गिरफ्तार छात्रो को रिहा करें एवं दर्ज एफआईआर वापस ले नही तो आंदोलन और तेज होगा। वही कार्यकर्ताओ ने कहा कि बिहार के सभी बड़े शहरों में सुबह से ही जगह-जगह रास्तों को जाम कर दिया गया है। कहीं सड़कों पर टायर जलाए जा रहे हैं
तो कहीं नारेबाजी की जा रही है। एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रत्येक जिला में बंद को सफल बनाने हेतु छात्र हित में बंद करवा रहे है एवं मोदी-नीतीश के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। इस मौके पर कन्हैया कुमार यादव, इमरान लतीफी, सुन्नी रियाज, रंजन कुमार राम,इब्राज,आमिर खुशरू, खुर्शीद , दीपक कुमार मंडल ज़ीशान खान, मुर्शीद , सलीम , इजाजत , मुन्ना ,डेनिश आदि उपस्थित थे।
Post a Comment