पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णिया: आज पुर्णिया के प्रथम विधायक, गांधीवादी, स्वतंत्रता सेनानी पूर्व मंत्री स्व कमलदेव बाबू का पुण्यतिथि सभा उनके द्वारा स्थापित विद्यालय एस० के ०मिशन में आयोजित हुई। पुष्पांजली सभा में विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। सबों ने स्व कमलदेव बाबू के तैल चित्र पे माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया
विद्यालय के निदेशक अजय सिन्हा ने भी पुष्पांजली अर्पित किया। समाज सेवी, साहित्यकार भोला नाथ आलोक ने सभा में वर्चूल उपस्थित हो कर कमलदेव बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज के दौर में कमलदेव बाबू के पदचिन्ह पे चलना समय की मांग है। कमलदेव बाबू गरीबों के मसीहा थे
उक्त अवसर पे विद्यालय के प्राचार्य अनुभव कीर्ति ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया। सभा में विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। राजेश दास, आरती सिन्हा, अक्षत कीर्ति, तूलिका, विनोद राय, आबरू, राजिया, आभाष झा, डैन, नुपुर, अलीशा, मधु, आफरीन, सभी ने उपस्थित हो कर पुष्पांजली किया।
Post a Comment