Top News

कोरोना का कहर गया नगर निगम में बुलाई गई आपात बैठक, निगम प्रशासन अलर्ट



गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

गया। गया शहर में कोरोना संक्रमणों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए गुरुवार को गया नगर निगम सभागार में आपात बैठक बुलाई गई। डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उप नगर आयुक्त अजय कुमार, नोडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे। 


बैठक में डिप्टी मेयर ने बताया कि जिले के साथ-साथ गया शहर में कोरोना संक्रमण में काफी बढ़ोतरी हो रही है। वहीं निगम प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। इसके रोकथाम व नियंत्रण के लिए आपात बैठक कर संबंधित को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। निगम के तमाम संसाधन को दो दिन के अंदर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।


जिस क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण की वृद्धि हो रही है। उन क्षेत्रों को सील के साथ-साथ सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल से सैनिटाशजेशन कराया जाएगा। डिप्टी मेयर ने बताया कि अगले सप्ताह से निगम के तमाम पदाधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि और पार्षद जिस क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन रहेगा, उन क्षेत्रों में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्य करते हुए युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन करेंगे। कोरोना को हराने के लिए सभी का सहयोग सबसे अहम है।फॉगिंग, चुना- ब्लीचिंग से पूरी तरह छिड़काव किया जाएगा। 53 वार्डों में युद्ध स्तर पर बड़े छोटे वाहनों से सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा जागरूकता अभियान के तहत जरूरतमंदों के बीच मास्क वितरण किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post