Top News

वाहन चालक को लूट रहे थे अपराधी तभी पहुँच गई पुलिस 2 गिरफ्तार

बायसी से मनोज कुमार की रिपोर्ट

पूर्णिया : बायसी थाना क्षेत्र के एन एच पर रात्रि में चरैया मोड़ के समीप दालमोंट लदा पिक-अप वैन के चालकों से छिनतई करते 2 अपराधी को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। पिकअप वैन चालक मुर्शिदाबाद निवासी ग़ज़ल दास ने बताया कि वे रात में अधिक कुहासा के कारण सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी कर अपने एक सहयोगी के साथ सो रहे थे। तभी अचानक कुछ लोग आकर उन्हें जगाया और गाड़ी से खिंचकर बाहर ले जाने लगे। इसी क्रम में उनसे मोबाइल तथा नगद 1000 रुपए छिन लिया। उसके बाद पिस्टल दिखाकर और पैसा का डिमांड कर रहे थे


बताया जाता है कि जब अपराधी चालक के साथ लूटपाट कर रहे थे तो कुहासा के कारण अपराधियो को गस्ती गाड़ी नहीं दिखाई दी। सामने आने पर पुलिस को कुछ गड़बड़ लगी तो अपराधियो को दबोच लिया वही कुछ लोग भागने में सफल रहे


बायसी थाना प्रभारी सुनील कुमार सुमन ने बताया कि दोनों अपराधी नाहिद कौशर एवं मोहम्मद कैफ स्थानिये ही है जो वाहन चालकों से लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे। पिकअप वैन चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया और दोनों गिरफ्तार युवकों को जेल भेजा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post