Top News

2021 अपने खट्टे मीठे कड़वी यादों के साथ हो गया विदा

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार : शुक्रवार की रात जैसे ही 12 बजा प्रखंड के फलका ,महेशपुर , पोठिया , बरेटा , फूटानी हाट ,मोरसंडा चौक आदि जगहों पर उत्साही लोगों ने पटाखे फोड़कर नए साल का पुरजोर इस्तकबाल किया। वहीं उत्साही युवकों ने रोड पर हैप्पी न्यू ईयर 2022 लिख कर नव वर्ष के खुशियों का का इजहार किया। इस प्रकार 2021 अपने खट्टे मीठे कड़वी यादों के साथ विदा हो गया। वहीं लोगों ने जमकर पटाखे छोड़ते हुए फेसबुक , व्हाट्सएप , मैसेंजर , इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल मीडिया साइट आदि के माध्यम से नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा। तदोपरांत अहले सुबह जब घर आंगन व सड़कों पर कुहासों का साम्राज्य फैला हुआ था। और कपकाती की ठंडी के बावजूद युवा बच्चे पिकनिक मनाने की तैयारी में लग गए


मीट , मछली , मुर्गा ,अंडा की दुकानों पर सुबह से ही भीड़ लगी रही। वहीं बच्चे और युवा पुल बरंडी नदी के किनारे पोखर तालाब बगीचों में जाकर पिकनिक मनाया। तथा पिपनिक के स्थल पर खीर , पूरी ,पुलाव , बिरयानी आदि पकाकर खाया। और पिपनीक के स्थल पर खुशनुमा माहौल में हंसी व चुगलबाजी के बीच अपनी -अपनी उम्र के हिसाब से नव वर्ष के खुशियों का आनंद लिया। वहीं आसमान के आंचल पर बादल की अठखेलियां के बीच मक्का के हरियाली व सरसों के पीले पीले फूल के बीच आया हुआ नववर्ष की लुका छिपी करते हुए धूप मानो एक संदेश दे रहे थे कि मैं उम्मीदों का एक नई किरण लेकर आया हूं। वहीं युवाओं व किशोरों बच्चों में एक अजब तरह की खुशियां तैर रही थी

वहीं क्षेत्र के युवा समाजसेवी जनप्रतिनिधियों ने 2021 को विदा करते हुए 2022 को वेलकम व खुशामदीद कहते हुए नए साल में शराबबंदी की सफलता , बाल , दहेज व सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के अलावा समाज में शांति व भाईचारे की के वातावरण को बरकरार रखने का भी संकल्प लिया। नववर्ष के मौके पर थाना क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर थाना अध्यक्ष उमेश पासवान , प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी , अधिकारी आरिफ , व अन्य पुलिसकर्मी क्षेत्र का दौरा करते रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post