फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार : सोमवार को फलका प्रखंड के मघेली पंचायत के पंचायत भवन में भू लगान वसूली को लेकर राजस्व शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर की अध्यक्षता मधेली पंचायत के मुखिया बीबी फातिमा उर्फ पुष्पा इमरान ने की
जबकि शिविर की मॉनिटरिंग प्रभारी राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन कर रहे थे। प्रभारी राजस्व अधिकारी ने आरिफ हुसैन ने बताया कि समाहर्ता कटिहार के निर्देश के आलोक में भू लगान वसूली को लेकर शिविर का आयोजन किया गया
एवं शिविर में 74500 रुपए राजस्व वसूली गई। वहीं भू स्वामी लोगों ने शिविर में उपस्थित होकर वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अपने अपने जमीन का रसीद कटाए। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद इमरान, राहुल व कई वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे।
Post a Comment