Top News

कम्युनिष्ट कार्यकर्ताओं ने निकाला विश्वासघात प्रतिरोध मार्च

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार : सोमवार को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा फलका में विश्वासघात प्रतिरोध मार्च निकाला गया। प्रतिरोध मार्च प्रखंड मुख्यालय से होते हुए फलका बाजार व बस्ती का भ्रमण किया। तथा फलका बाजार के चौक पर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया


कार्यकर्ताओं की मांग M.S.P. लागू करने के लिए, बोर्ड गठन में विलंब तथा किसान आंदोलन में किसानों पर हुए मुकद्दमा बेशर्त वापस करने, किसान आंदोलन में शहीद किसानों को मुआवजा देने के अलावा लखीमपुर खीरी की घटना की जिम्मेदार मंत्री को पद से बर्खास्त करने आदि शामिल थे। अवसर पर कार्यकर्ता जगदीश मंडल, चमक लाल मंडल, शिबू शोरैन, मानिकचंद मंडल, अगम लाल मंडल, सुरेश पौदार, अशोक मंडल, रामेश्वर दास आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post