Top News

110 लीटर देसी शराब को किया गया नष्ट

फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट

कटिहार : जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को फलका थाना परिसर में लगभग 110 लीटर देशी शराब प्रशिक्षु सी आई सुनील कांत सिंह के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष उमेश पासवान द्वारा शराब की विनीष्टीकरण किया गया


प्रशिक्षु सीआई श्री सिंह ने इस बावत बताया कि फलका थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से जब्त किए गए तकरीबन 110 लीटर देशी शराब को एक बड़ा सा गड्ढा खोदकर उसमें बारी-बारी से बहाकर नष्ट किया गया

जबकि मामले में थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र के कई जगहों से देसी शराब बरामद की गई थी। जिसे जिला पदाधिकारी के निर्देश पर विनीष्टीकरण किया गया। अवसर पर स० अ० नि० रोहित पासवान, साक्षर सिपाही सरल प्रसाद यादव, पी एल बी कुमार हर्षवर्धन एवं ससस्त्र बल उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post