Top News

12 वें "राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022" पर समाहरणालय में कार्यक्रम आयोजित

 


अररिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

अररिया: जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सीएच के द्वारा मंगलवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में 12 वें "राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022" के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्व प्रथम श्री अनिल कुमार ठाकुर अपर समाहर्ता द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। श्री अमर आनंद, जिला आईकॉन अररिया द्वारा मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी का स्वागत किया। 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन को समावेशी, सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाने हेतु माननीय मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली के संदेशों को वर्चुअल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को शपथ भी दिलाया गया कि


हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इससे पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने संबोधन में निर्वाचन को समावेशी, सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि 18 एवं 19 वर्ष के योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ना सुनिश्चित करें। जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में योग्य एवं नए मतदाताओं को जोड़ने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 की अवधि में Gender Ration में उल्लेखनीय योगदान  हेतु 46 नरपतगंज विधानसभा से शिक्षक श्री मृत्युंजय झा, 47 रानीगंज से पंचायत शिक्षक मो० ईजाबुल हक, 48 फारबिसगंज से शिक्षिका श्रीमती यासमीन, 49 अररिया से विकास मित्र मंजू देवी, 50 जोकीहाट से शिक्षा सेवक मो० शहीदुर्रहमान, 51 सिकटी से शिक्षक श्री प्रकाश चौधरी (सभी बी०एल०ओ०) को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पुनरीक्षण 2022 के उपरांत जिला अंतर्गत मतदाताओं की संख्या में 1.43% (28360 मतदाता) की वृद्धि हुई है। जिलेभर में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 1032699, महिला मतदाताओं की संख्या 946033, अन्य मतदाता की संख्या 83, कुल मतदाता 1978815 है। कार्यक्रम को अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर, उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, सभी वरीय उप समाहर्ता, डीसीएलआर अररिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post