Top News

जंदाहा में जनता राज मोर्चा के अध्यक्ष ने गरीबों में वितरण किया कंबल

वैशाली से लाल बाबू महतो की रिपोर्ट

वैशाली : जंदाहा- शनिवार के दिन जंदाहा प्रखंड के लोमा पंचायत अंतर्गत रोहुआ गांव में हरिनंदन राय के निजी आवास पर एवं बसंतपुर पंचायत के पानापुर बटेश्वर स्थान में मोहम्मद अफजल के घर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर जनता राज मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने लगभग 200 गरीब एवं असहायों के बीच कंबल का वितरण किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता संविधान विशेषज्ञ सह जनता राज मोर्चा के राष्ट्रीय संरक्षक अरुण कुशवाहा उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिनंदन राय ने की एवं संचालन जाप के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राजू ने किया. इस मौके पर वक्ताओं ने


कहा कि जनता राज मोर्चा का यह काम काबिले तारीफ है. इस कंप कपाती ठंड में कंबल ही एकमात्र गरीब लोगों का सहारा होता है. जो जनता राज मोर्चा के द्वारा दिया जा रहा है. इससे सैकड़ों गरीबों को इस भीषण ठंड में सीधा लाभ मिलेगा.अनुज चौधरी, पप्पू कुमार, उमेश कुमार, अरविंद कुमार, विशाल कुमार, रूद्रदेव यादव, शत्रुघ्न महतो,रजिया खातून, मोहम्मद निषाद, मोहम्मद अफजल अंसारी, चंद्रकांत सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, एवं मोहम्मद जावेद सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post