Top News

घने कोहरे ने लील ली 2 जिंदगी सदर और मुफस्सिल में 2 की मौत



पूर्णिया से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट 

शहर में आज सुबह सदर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई। घटना का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है।


मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी सनोली मार्ग पर आज तड़के राजीगंज पंचायत के वार्ड 13 निवासी मो.इब्राहीम का 30 वर्षीय पुत्र मो सगीर मॉर्निंग वॉक हेतु निकला था। इसी बीच घने कोहरे के वजह से किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया। सर में गंभीर चोट की वजह से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।


वही दूसरी तरफ सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल में कुहासा के कारण बाइक और ट्रक के टक्कर में एक की मौत हो गई। मृतक की पहँचान राजकुमार सिंह बँधन बैंक कर्मी के रूप में की गई है, जो हरदा ब्रांच में काम करता था। रोजाना की तरह सुबह 7 बजे वह ऑफिस से निकला था। मगर कोहरे की वजह से ट्रक के चपेट में आ गया। 


दोनो ही शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post