फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार:फलका के मोरसंडा एवं हथवाड़ा पंचायत में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने को लेकर बुधवार को अभिनंदन समारोह का आयोजिन किया गया।समारोह की अध्यक्षता मोरसंडा में मुखिया अजहरुद्दीन उर्फ राजू नायक , हथवारा में मुखिया भारती कुमारी ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रुप में विधान पार्षद अशोक अग्रवाल व कोढ़ा विधायक कविता पासवान उपस्थित थे।अवसर पर विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के द्वारा सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शॉल देकर सम्मानित किए
तदोपरांत उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को अपने- अपने क्षेत्र में जरूरी विकास को पूरी निष्ठा के साथ करने की बात कही। वहीं जनप्रतिनिधियों ने विधान पार्षद अशोक अग्रवाल , स्थानीय विधायक कविता पासवान को पंचायत के विभिन्न समस्या से अवगत कराते हुए मोरसंडा कमला घाट पर पुल निर्माण की मांग की । अवसर पर विधायक कविता देवी ने कहा कि पुल निर्माण को लेकर काफी प्रयत्नशील हैं ।इस बाबत माननीय मुख्यमंत्री जी से बात हुई है
विधायक कविता देवी ने इसी वर्ष पुल निर्माण होने का भरोसा दिलाया।अवसर पर उप प्रमुख नेहा परवीन ,उप प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद इरशाद ,भाजपा के परदीप केसरी , राहुल झा ,शब्दा के पूर्व मुखिया शंकर मंडल, उप मुखिया मोहम्मद साजिद, वार्ड सदस्य वेदानंद मिस्त्री ,रामदेव सिंह ,मोहम्मद सनाउल्लाह , सज्जाद अंसारी , मोहम्मद असजद, राजू चौधरी, राकेश रजक , मोहम्मद फरमान , मोहम्मद राजू , सुनीता देवी , नूतन देवी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment