फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार:फलका प्रखंड क्षेत्र के भरसिया , हथवारा , पोठिया एवं शब्दा पंचायत में बुधवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता भरसिया में तल्लू मरांडी तथा गोविंदपुर में मुखिया निभा देवी , शब्दा पंचायत में मुखिया महिंद्र प्रसाद साह , हथवारा पंचायत में मुखिया भारती देवी द्वारा किया गया। ग्राम सभा में सबकी योजना सबका विकास के अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर विस्तार रूप से चर्चा की गई
तथा अवसर पर पी पी सी योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना , सात निश्चय योजना , मनरेगा , शौचालय , गली - नली एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सूची वार्ड सदस्य द्वारा ग्राम सभा में सौंपी गई। जबकि ग्राम सभा में मौजूद लाभार्थी अपनी समस्या से रूबरू कराते हुए उनके निवारण को लेकर चर्चा की। वहीं सभी पंचायत में आयोजित ग्राम सभा की मॉनिटरिंग प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी एवं पंचायत राज पदाधिकारी अभधेश कुमार सिंह ने की। अवसर पर उप मुखिया मोहम्मद साजिद , पंचायत सचिव नरेश मंडल , शेखर यादव के अलावा कमो बेश सभी उप मुखिया तथा सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे I
Post a Comment