Top News

25.900 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार



गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 6 पर गाड़ी संख्या 18624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस को सुरक्षित पास कराने एवम अपराधिक तत्वों की निगरानी हेतु निरीक्षक प्रभारी गया के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जावेद इकबाल साथ में सहायक उपनिरीक्षक रामजी लाल बुनकर व टास्क टीम आरक्षी रवि कमल आरक्षी शशि शेखर व सहायक उपनिरीक्षक सीबी पांडे अपराधा आसूचना शाखा गया  प्लेटफार्म पर गस्त कर रहे थे


 गश्त के दौरान दो व्यक्तियों को उक्त गाड़ी के दिल्ली छोर के सामान्य कोच से उतर कर भारी लगेज के साथ जिसमें से एक व्यक्ति के पास ट्रॉली बैग एवम दूसरे के पास भारी पिट्ठू बैग था,फुटओवर ब्रिज की तरफ जाते देखा गया ,दोनों व्यक्तियों की अवस्था को संदिग्ध पाकर उनकी गतिविधियों पर नजर रखते हुए पीछा किया गया तथा दोनों व्यक्तियों के हाव भाव से किसी अपराधीक गतिविधि में लिप्त होने की शंका पुख्ता होने पर दोनों व्यक्तियों को प्लेटफार्म संख्या 6-7 के दिल्ली छोर के तरफ, शौचालय एवम स्टाल संख्या दो के मध्य घेरकर रोका गया।


रोके जाने पर दोनों व्यक्ति असहज  रुप से व्यवहार करने लगे तथा पूछताछ करने पर घबराने लगे ,अतः एक व्यक्ति जिसके पास ग्रे-आसमानी रंग के पिट्ठू बैग था, को टटोलने पर दो पैकेट रखे होने की बात प्रकट हुई, उक्त दोनों व्यक्तियों से जोर देकर पूछने पर दोनों व्यक्तियों ने अपने-अपने लगेज में गांजा होने की बात स्वीकार की तथा दोनों व्यक्तियों द्वारा गांजा होने की बात स्वीकार करने पर उनके लगेज की तलाशी लेने हेतु दोनों व्यक्तियों को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत सेक्शन 50 का नोटिस देते हुए तलाशी ली गई,तथा दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम पता(1) भरत कुमार सिंह उम्र 37 वर्ष पिता श्री लल्लन सिंह पता नदोखर पोस्ट औरैया थाना कुदरा जिला कैमूर बिहार एवं (2)अंजनी पांडे उम्र 40 वर्ष पिता स्वर्गीय नर्वदेश्वर पांडे पता गौरक्षणी वार्ड नंबर 5 स्कॉटिश स्कूल के पास थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार बताया, मौके पर ही अपेक्स कंपनी का डिजिटल तराजू को लाकर दोनों व्यक्तियों की लगेज में भरे गांजा के पैकेटों को बाहर निकालकर  वजन किया गया तो अभियुक्त भरत कुमार सिंह के कब्जे से बरामद एक अदद  ट्राली बैग में भरकर रखें पीले प्लास्टिक टेप से लपेट कर बनाए गए गांजे के सात अदद पैकेट प्रत्येक का7 वजन 2KG पाया गया तथा एक अदद पैकेट (पैकेट नंबर दो) जिसका वजन 1.900 किलोग्राम पाया गया तथा उक्त ट्राली बैग में भरे गांजे के पैकेट का कुल वजन 15 . 9 किलोग्राम पाया गया को बरामद7 एवम जप्त किया गया, तथा समय 3:25 बजे उपस्थित गवाहों के समक्ष जब्ती सूची बनाया गया। प्लेटफार्म पर उपस्थित यात्रियों से स्वतंत्र गवाह बनने के लिए कहा गया तो कोई भी यात्री गवाह बनने को तैयार नहीं हुए तथा अभियुक्त अंजनी पांडे के कब्जे से एक अदद अमेरिकन टूरिस्टर छपे ग्रे आसमानी रंग के पिट्ठू बैग में भरकर रखें पीले प्लास्टिक टेप से लपेट कर बनाए गए गांजे के दो अदद पैकेट जिनमें प्रत्येक का वजन 5kg पाया गया तथा उक्त पिट्ठू बैग में भरे गांजे के पैकेट का कुल वजन 10 किलोग्राम पाया गया को जब्ती सूची बनाते हुए गवाहों के समक्ष समय 3:45 बजे जप्त किया गया दोनों व्यक्तियों के कब्जे से बरामद व जप्त उक्त गांजे के संबंध में आगे पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों ने बताया कि राउरकेला से टेंपू से नवागांव रेलवे स्टेशन आए तथा नवागांव से पैसेंजर ट्रेन से हटिया आए जिसका टिकट नंबर यू डब्ल्यू ई6815 7016 एवं हटिया से गया टिकट नंबर यू डब्ल्यू एफ54470 996 यू डब्ल्यू एफ54470 999 के अनुसार, उक्त गाड़ी से गया आए और गया से बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस से सासाराम लेकर जाने वाले थे जहां इसकी आपूर्ति करनी थी, उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा मादक पदार्थ गांजा को लेकर यात्रा करने का आरोप स्वीकार करने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया तथा दोनों गिरफ्तार व्यक्ति व इनके कब्जे से बरामद हुए, कुल 25.900 किलोग्राम गांजा को संबंधित कागजात के साथ राजकीय रेल थाना गया को अग्रिम कार्रवाई वास्ते प्रस्तुत किया गया, राजकीय रेल पुलिस थाना गया में उक्त दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध संख्या 13/22 दिनांक 09.01. 2022 अंतर्गत धारा 8/20 (b)2(c) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया। बरामद व जप्त 25.9 किलोग्राम गांजे का अनुमानित मूल्य ₹310000 पाया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post