कुरसेला से मणिकांत रमन की रिपोर्ट
इस दौरान अधिकारियों द्वारा आम लोगों, यात्रियों, दुकानदारों, वाहन चालकों से मास्क, रुमाल व गमछा का प्रयोग करने, दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व हमेशा मास्क का उपयोग करने की हिदायत दी गयी। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर को देखते हुये सघन जांच अभियान की शुरुआत की गयी है। यह आगे भी जगह बदल-बदलकर जारी रहेगी। साथ ही लोगों से अपील किया कि घर से निकलते वक्त हर हालत में मास्क लगाये तथा हाट-बाजार में दो गज की दूरी का पालन अवश्य करें। इससे हम कोरोना से जारी जंग जीत सकते हैं।
कुरसेला (कटिहार)।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तीसरी लहर (ओमिक्रोन) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये रविवार को हाइवे पर सघन मास्क जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने शहीद चौक पर वाहनों तथा दुकानों में जाकर बिना मास्क लगाये लोगों से जुर्माना वसूला। बीडीओ अजय कुमार एवं थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक की निगरानी में अधिकारियों ने जांच के दौरान पैदल, साइकिल, रिक्शा, टेंपो, बस, ट्रक सहित अन्य सवारी गाड़ियों में बिना मास्क यात्रा करते पाये गये लोगों से 50-50 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही हाइवे किनारे की दुकानों में भी जाकर बिना मास्क के लोगों को मास्क लगाने की हिदायत देते हुये जुर्माना किया गया
इस दौरान अधिकारियों द्वारा आम लोगों, यात्रियों, दुकानदारों, वाहन चालकों से मास्क, रुमाल व गमछा का प्रयोग करने, दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व हमेशा मास्क का उपयोग करने की हिदायत दी गयी। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर को देखते हुये सघन जांच अभियान की शुरुआत की गयी है। यह आगे भी जगह बदल-बदलकर जारी रहेगी। साथ ही लोगों से अपील किया कि घर से निकलते वक्त हर हालत में मास्क लगाये तथा हाट-बाजार में दो गज की दूरी का पालन अवश्य करें। इससे हम कोरोना से जारी जंग जीत सकते हैं।
Post a Comment