फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार : फलका प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कल शान से फहराया जाएगा तिरंगा और दी जाएगी तिरंगे को सलामी। हालांकि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा। प्रखंड क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों समेत शैक्षणिक संस्थानों व गैर शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन नहीं किया गया है
मिली उपलब्ध जानकारी के मुताबिक फलका प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में 9:00 बजे झंडोत्तोलन प्रखंड प्रमुख दीपशिखा सिंह द्वारा किया जाएगा। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में 9:30 बजे, थाना के प्रांगण में 10:05 बजे, भाजपा कार्यालय में 10:30 बजे, जदयू कार्यालय में 9:30 बजे, राजद कार्यालय में 9:30 बजे, कांग्रेस कार्यालय में 10:30 बजे, पोठिया ओपी में 10:00 बजे, कृषि कार्यालय में 9:55 बजे, सोहथा दक्षिण पंचायत 10:20 बजे, गोविंदपुर पंचायत में 9:45 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। तथा तिरंगा को सम्मान पूर्वक सलामी दी जाएगी।
Post a Comment