Top News

कपड़ा व्यवसाय के 20 वर्षीय पुत्र ने फंदा लगाकर किया आत्महत्या

मुरलीगंज से संजीव कुमार की रिपोर्ट

मधेपुरा : मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नौ में शनिवार की रात एक कपड़ा व्यवसायी पुत्र की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि शहर के चर्चित थौक कपड़ा विक्रेता अनिल अग्रवाल का 20 वर्षीय पुत्र प्रियांशु अग्रवाल का शव शनिवार की रात करीब नौ बजे घर के पंखे में लटका हुआ परिजनो ने देखा। परिजन के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिया गया


मौके पर पहुंचे पुलिस ने परिजनो से पूछताछ करते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया। इस घटना को लेकर फिलहाल परिजन कुछ भी बोलने की स्थिति में नही है। बताया गया कि प्रियांशु अनिल अग्रवाल का छोटा बेटा था। जो राजस्थान के कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी करता था। विगत एक सप्ताह पूर्व घर आया था। मृतक की मां ममता देवी के द्वारा घटना को लेकर थाना में दिये गए लिखित आवेदन में बताया गया कि सिगरेट पीने से मना किया गया

जिसके बाद घर के उपरी तले के कमरे में बना जिम खाना में जाकर बंद हो गया। कुछ देर बाद जब बुलाने गए तो, कमरे का कुंडी अंदर से लगा हुआ था। काफी आवाज देने के बाद भी कमरा नही खुला। जिस पर परिवार के अन्य सदस्य को जानकारी दी गई। दरबाजा तोड़ने पर देखा गया कि फंदे से लटका हुआ था। इस बावत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि परिजनो के सूचना पर छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक की मां के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post