Top News

5 बोतल शराब के साथ ट्रैन यात्री गिरफ्तार

 


गया से आशीष कुमार कि रिपोर्ट

गया रेलवे उप निरीक्षक सुबाष राम रेलवे सुरक्षा बल के साथ टास्क टीम के प्रधान आरक्षी रवि कमल, आरक्षी शशि शेखर, आरक्षी स्वयं प्रकाश ,आरक्षी एस के शर्मा, एवं अपराध आसूचना शाखा गया के सहायक उप निरीक्षक चंद्रभान पांडे गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पार्सल कार्यालय के पास गस्त एवं अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी के दौरान गाड़ी संख्या -12321 अप  हावड़ा मुंबई मेल पर आई थी उक्त कोच के d -L1 सामान्य कोच से उतरकर तेजी से जाते हुए एक व्यक्ति को एक थैले साथ देखा गया।रोककर पूछने के दौरान कुछ बोलने से परहेज करने लगा। और सही जानकारी नहीं दे रहा था  शक हुआ और उसके थैला को चेक करने लगा लेकिन चेक कराना नहीं चाह रहा था।



 पूछने पर उसने अपना नाम सुरेंद्र कुमार सिन्हा उम्र 45 वर्ष पिता बाबूलाल प्रसाद ग्राम मिर्जापुर नवादा थाना नवादा जिला नवादा बिहार बताया तथा बताया कि वह वर्तमान मे हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन(RMS) रेल डाक सेवा कार्यालय मे क्लर्क के पद पर पदस्थापित हैं।


 उसके पास से एक ब्लू कलर के कपड़े के थैला जिसमें चैन लगा हुआ था उस थैला में 5 बोतल विदेशी शराब की बोतले बरामद किये गए। मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष जब्ती सूची बना कर। एक लिखित शिकायत पत्र साथ राजकीय रेल पुलिस थाना को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post