Top News

पंचायत प्रतिनिधियों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ

वैशाली से लाल बाबू महतो की रिपोर्ट

वैशाली : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जंदाहा प्रखंड मुख्यालय पर पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण एवं उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव जारी है इसी के तहत प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड के खोपी पंचायत के उप मुखिया पद पर कराए गए गुप्त मतदान में वरुण कुमार विद्यार्थी को 9 मत एवं विनोद पासवान को 7 मत प्राप्त हुए तत्पश्चात वरुण कुमार विद्यार्थी को उप मुखिया निर्वाचित घोषित करते प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया पंचायत के मुखिया नीलम साहू द्वारा निर्वाचित उप मुखिया को शपथ दिलाया गया इसी प्रकार रसलपुर पुरुषोत्तम पंचायत के उप मुखिया के चुनाव में मात्र एक प्रत्याशी धर्मवीर कुमार द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने से उन्हें निर्विरोध उप मुखिया निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया पंचायत के मुखिया जग नारायण शाह ने


उन्हें शपथ दिलाया जबकि रसलपुर पंचायत से उपसरपंच प्रत्याशी हरदेव चौधरी एवं लक्ष्मण पासवान को बराबर बराबर मत प्राप्त होने पर लॉटरी से हरदेव चौधरी को निर्वाचित घोषित करते प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जबकि बीजापुर पंचायत से उप मुखिया पद के लिए प्रत्याशी विजया लक्ष्मी कुमारी को 11 मत एवं रूबी कुमारी को 7 मत प्राप्त हुआ तत्पश्चात विजया लक्ष्मी कुमारी को पीरा पुर पंचायत का उप मुखिया निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया निर्वाचित उप मुखिया को पंचायत के मुखिया संजू देवी द्वारा शपथ दिलाया गया वही हीरापुर पंचायत से उपसरपंच पद पर सुधीर कुमार पासवान निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए सरपंच संगीता देवी द्वारा उन्हें शपथ दिलाया गया वही लोमा पंचायत से उप मुखिया प्रत्याशी पार्वती देवी को 8 मत एवं रीना किरण को 9 मत प्राप्त हुए तत्पश्चात लोमा पंचायत से रीता किरण को उप मुखिया निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया पंचायत के मुखिया कुंदन कुमार चौधरी द्वारा उन्हें शपथ दिलाई गई जबकि लुमा पंचायत से उप सरपंच पद पर गुंजा देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post