वैशाली से लाल बाबू महतो की रिपोर्ट
वैशाली : बीते दिन जंदाहा के शाहपुर गांव की एक महादलित युवती की कुछ दरिंदों द्वारा हत्या कर पानी भरे गड्ढे में फेंके जाने की सूचना पर बुधवार को संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मृतका के परिजनों से मिलने पहुंचे उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी लेने के बाद कहा कि जो कुछ भी हुआ है काफी दुखद घटना है यह घटना मेरे घर की है इससे वे काफी मर्माहत हैं इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम होगा उन्हें इस घटना की सूचना उनके कार्यकर्ता द्वारा प्राप्त हुआ और वह दुख व्यक्त करने व हत्यारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के हिमायती हैं
इस घटना से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे मौके पर ही डीएसपी महुआ से फोन पर बात कर शीघ्र अपराधी की गिरफ्तारी एवं परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने को कहा मौके पर दहशत जदा परिजन द्वारा कहा गया कि एक और प्रधानमंत्री मोदी का कहना है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मगर इस तरह की घटना के बाद ना तो बेटी बचेगी और ना बेटी पढ पाएगी जब घर में बेटी सुरक्षित नहीं है उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही प्रशासन अतायियो की गिरफ्तारी एवं न्याय नहीं मिला तो बाध्य होकर वे लोग धर्मांतरण को विवश होंगे साथ ही इसके विरोध में हथियार उठाने से भी पीछे नहीं रहेंगे उनकी बातों को सुनकर श्री कुशवाहा ने कहा कि आप लोग धैर्य बनाए रखें
इस संबंध में वे वरीए पदाधिकारी से बात कर आप को न्याय दिलाने का भरोसा देता हूं दरिंदों पर ऐसी सख्त कार्रवाई की जाएगी कि आगे इस तरह की हरकत करने का अपराधी हिम्मत नहीं करेंगे आपके द्वारा जल्दबाजी में उठाया गया कदम और लिया गया निर्णय से समस्या का समाधान नहीं होगा मौके पर पार्टी के वरीय नेता मुखिया पति लाल देव राम, भूपेंद्र शर्मा, राजेश कुशवाहा, पूर्व प्रमुख रामनाथ रमन, संजय बिहारी, कमल प्रसाद सिंह, विजेंद्र कुमार,पप्पू रणधीर सिंह पूर्व समिति सदस्य मोहम्मद निसार आदि उपस्थित थे।
Post a Comment