Top News

पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे पातेपुर के पूर्व विधायिका व राजद नेत्री प्रेमा चौधरी

 


वैशाली से लाल बाबू महतो की रिपोर्ट

वैशाली : जंदाहा में बीते दिनों 20 वर्षीय युवती को अगवा कर हत्या कर दिए जाने के मामले में पातेपुर के पूर्व विधायिका व राजद की नेत्री प्रेमा चौधरी बुधवार की दोपहर पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंची. वहां उन्होंने परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. परिजनों से मिलकर उनका ढाढस बंधाया. वहीं वरीय अधिकारियों से बात कर परिजनों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की. मौके पर घटना की कड़ी निन्दा करते हुए संवाददाताओं को बताया कि यह घटना दिल को दहला देने वाली घटना है


इससे बड़ा और कोई अपराध हो ही नहीं सकता है. इस मामले में अविलंब परिजनों को सुरक्षा मुहैया करानी जानी चाहिए. उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार एक बेटी की इज्जत बचाने में भी सक्षम नहीं है. यह सरकार केवल हवा हवाई है.  सूशासन की सरकार कहने अपराधी बेलगाम हो गए हैं. पूरा पुलिस महकमा शराब पकड़ने में व्यस्त हैं और अपराधियों को खुली छूट दे रखी है. वहीं उन्होंने सरकार से परिजनों को मुआवजा एवं स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग सरकार से की है.

Post a Comment

Previous Post Next Post