वैशाली से लाल बाबू महतो की रिपोर्ट
वैशाली : जंदाहा प्रखंड के शाहपुर गांव में एक 20 वर्षीय युवती को अगवा करने के बाद हत्या कर शव को गड्ढे में फेंक दिए जाने के मामले में भीम आर्मी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा बुधवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व भीम आर्मी के जिला प्रमुख रंजीत कुमार एवं संजय बिहारी कर रहे थे. कैंडल मार्च के दौरान लोग वैशाली प्रशासन मुर्दाबाद, किरण को न्याय दो- न्याय दो, जस्टिस फॉर किरण और दोषी को फांसी दो- फांसी दो आदि के नारे लगाते हुए जंदाहा बाजार के सर्वोदय मैदान से पूरे बाजार में पैदल मार्च किया. इस दौरान लोगों ने संवाददाता को बताया कि जब तक हत्यारों को फांसी नहीं हो जाती तब तक भीम आर्मी का आंदोलन जारी रहेगा. वहीं संजय बिहारी ने कहा कि प्रशासन दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं करती है
तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और बिहार हीं नहीं पूरे भारत में चक्का जाम किया जाएगा. उन्होंने कहा यदि दोषियों को त्वरित कार्रवाई कर फांसी नहीं दी जाती है तो इसे अपराधियों का मनोबल बढेगा और इस तरह की घटनाएं अन्य लोगों के घरों में भी हो सकता है. इसलिए इस तरह के जघन्य अपराध पर अंकुश लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को फांसी थी जाए.इस मार्च में मुख्य रूप से नरेश राम, राजेश कुमार, कमल कुमार, राजू पासवान, मुकेश राम, रमेश कुमार, किरण कुमारी, रीता देवी, फूला देवी, शीला देवी सहित सैंकड़ों महिलाएं, नौजवान, छात्र एवं छात्राएं शामिल थी
Post a Comment