Top News

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार साला बहनोई को कुचला बहनोई की मौत

पटना से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पटना: एम्स के नजदीक बुधवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार साला एवं बहनों को कुचल डाला । इस हादसे में बहनोई की मौत मौके पर ही हो गई जबकि उसका साला बुरी तरह घायल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है 


मृतक की शिनाख्त खगौल के कोथवा गांव निवासी राजाराम के रूप में हुई जबकि घायल व्यक्ति राजाराम का साला रामनाथ प्रसाद संपतचक के पूर्व जिला पार्षद पिंकी देवी के पति और वर्तमान में बैरिया के जन वितरण प्रणाली के डीलर हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही संपतचक और  खगौल से रोते बिलखते परिजन एम्स पहुंचे


बताया जाता है कि पटना एम्स के सामने वाली नेशनल हाईवे पर सालों से नाला का पानी जमा रहता है । इसी पानी के और जलजमाव के चलते साला बहनोई जिस बाइक से जा रहे थे वो स्लिप कर गई। इस बीच तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। वही घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए । आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना फुलवारीशरीफ थाने को दी । सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाने ने मौके पर पहुंचकर मृतक राजाराम को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा है जबकि इस हादसे में घायल उनके साला रामनाथ प्रसाद को इलाज के लिए नजदीक के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post