आलोक प्रकाश भारती की रिपोर्ट
पूर्णियां : बड़हरा कोठी प्रखंड अंतर्गत नव निर्वाचित पंचायत एवं ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों के शपथग्रहण के चौथे और अंतिम दिन गुरुवार को पटराहा, लक्ष्मीपुर, भतसारा और नाथपुर पंचायत के मुखिया, सरपंच,वार्ड सदस्य तथा पंच को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अश्विनी कुमार द्वारा पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया गया
शपथग्रहण के बाद उक्त पंचायत के उपमुखिया तथा उपसरपंच के चुनाव में लक्ष्मीपुर पंचायत के उपमुखिया और उपसरपंच तथा नाथपुर ग्राम कचहरी के उपसरपंच का चुनाव निर्विरोध हुआ। शेष पंचायतों में मतदान करवा कर उपमुखिया तथा उपसरपंच का निर्वाचन किया गया।पटराहा पंचायत से उपमुखिया के रूप में मो असगर अली तथा उपसरपंच के रूप में राजेश कुमार मंडल ,लक्ष्मीपुर पंचायत से उपमुखिया के रूप में आशीष कुमार चंद व उपसरपंच के रूप में विनोद कुमार मंडल, नाथपुर पंचायत से उपमुखिया पद के लिए सोनी देवी और उपसरपंच के लिए नीतीश कुमार तथा
भतसारा पंचायत से उपमुखिया के रूप में नीरज कुमार यादव तो वही उपसरपंच के रूप में सुलेखा कुमारी को निर्वाचित घोषित किया गया। शपथ लेने वालों में पटराहा के मुखिया पिंकी कुमारी तथा सरपंच पिंकी देवी, लक्ष्मीपुर के मुखिया नीलू कुमारी तथा सरपंच मालती रानी, नाथपुर के मुखिया पुष्पा देवी तथा सरपंच रूबी देवी, भतसारा के मुखिया आशा देवी तथा सरपंच नीलम देवी सहित उक्त चारो पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं पंच शामिल हुए।
Post a Comment