जोगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट
स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के वजह से ये लोग छमता से ज्यादा माल को रख लेता है। स्थानीय निवासी कुन्दन भगत का कहना है भीड़ भाड़ वाली जगहों में अवैध रूप से ओवरलोड वाहन खाली कराना, (असमय) हटिया लगने का समय पर हाट के अंदर चार पांच गाड़ी अनलोडिंग कराना सही नही है कोई भी मालवाहक गाड़ी को खाली कराने का समय निर्धारित हो जिससे दुर्घटना होने से बचा जा सकता है। कुंदन भगत के साथ कई लोगो ने प्रसासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
बिहार सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा के नाम पर लाखों खर्च करती है किन्तु सीमावर्ती शहर जोगबनी के अनेको जगहों पर ओवरलोडिंग की समस्या का निजात पाने में सरकार नाकाम साबित हो रही है जानकारी अनुसार फारबिसगंज मार्केटिंग यार्ड से ओवरलोड टेम्पू व अन्य मालवाहक वाहन मुख्य बाजार जोगबनी हाट आदि भीड़ भाड़ जगहों में खाली कराया जाता है जिसमे सड़क जाम तो होती ही है और वहा से गुजरने बाली स्कूली बच्चों पर बड़ा खतरा मंडराता रहता है। नियम के अनुसार टेम्पू सवारी के लिये होती है लेकिन थोड़ी सी पैसा के लालच में आ कर टेम्पू को मालबाहक बना लेता है
स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के वजह से ये लोग छमता से ज्यादा माल को रख लेता है। स्थानीय निवासी कुन्दन भगत का कहना है भीड़ भाड़ वाली जगहों में अवैध रूप से ओवरलोड वाहन खाली कराना, (असमय) हटिया लगने का समय पर हाट के अंदर चार पांच गाड़ी अनलोडिंग कराना सही नही है कोई भी मालवाहक गाड़ी को खाली कराने का समय निर्धारित हो जिससे दुर्घटना होने से बचा जा सकता है। कुंदन भगत के साथ कई लोगो ने प्रसासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
Post a Comment