Top News

विशाल इंटरनेशनल स्कूल में किया गया पेरेंट्स-टीचर मीटिंग

 


पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

 पूर्णिया: विशाल इंटरनेशनल स्कूल  में रविवार को पहली से 9वीं कक्षा के बच्चों के अभिभावकों की पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया गया। स्कूल में पहुंचे बच्चों के अभिभावकों के सबसे पहले हाथ सैनिटाइज करवाए। इस मौके पर स्कूल वॉइस


प्रिसिपल शबनम कुमारी ने कहा कि पीटीएम का उद्देश्य बच्चों की मेहनत और असाइनमेंट के बारे में अभिभावकों को अवगत करवाना है। अभिभावकों को बच्चों की खामियों व पढ़ाई में उनका लेवल किस स्तर पर है, उसकी विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित अभिभावकों से एक फार्म में स्कूल से संबंधित एक फीडबैक लिया गया, ताकि शिक्षा प्रणाली में सुधार किया जा सके


स्कूल के डायरेक्टर रेणु कुमारी ने कहा कि अभिभावकों को असाइनमेंट के नतीजों का रिपोर्ट कार्ड सौंपा गया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन रमेश यादव ने कहा कि स्कूल की ओर से गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते हुए पीटीएम का आयोजन किया गया है। स्कूल में हर आने-जाने वाले के हाथों को सैनिटाइज करवाने, मास्क पहनकर आने व कोविड-19 की हिदायतों के बारे में भी अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि रविवार को हुई पीटीएम में अभिभावकों का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया और बच्चों के अगले सेशन के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post