फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार : फलका थाना क्षेत्र के सोहथा उतरी पंचायत अंतर्गत बुधवार की भोड़ में लगभग 4 बजे अचानक आग लग जाने से चार परिवार का पांच घर जल कर राख हो गया।अगलगी की घटना में लाखों की सम्पत्ति जलने का अनुमान है।पीड़ित के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक भोड़ करीब 4 बजे अनिल मंडल के घर में अचानक आग लग गई।घटना के बाद हल्ला गुल्ला होने पर मोहल्ले के लोग दौड़े मगर तब तक अग्नि की ज्वाला विकराल रुप धारण कर चुकी थी।और देखते ही देखते अग्नि की ज्वाला ने गोविंद मंडल, उमेश मंडल, एंव सुजीत ठाकुर को अपने जद में ले लिया
काफी जद्दो_ जेहद के बाद ग्रामीणों ने आग की भयावहता पर नियंत्रण पाया।बकौल पीड़ित अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका। वहीं पीड़ित के नगद 25 हजार समेत मोटर, टेलीविजन के अलावा घर में रखे जरुरी कागजात व अनाज आदि आग के हवाले होकर बर्बाद हो गया।पीड़ित के लोगों ने बताया कि घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया चंदना झा को दिये। सुचना पाते ही मुखिया प्रतिनिधि संजय झा घटना स्थल पर पहुंच कर सारी जानकारी लेते हुए पीड़ितों को ढाढ़स बंधाया।और अपने निजी कोष प्रति परिवार को ग्यारह सौ की सहयोग राशि मुहैय्या की। साथ ही घटना की सुचना सीओ दिवाकर कुमार को दी
वहीं घटना की खबर पाकर समाजसेवी पंकज यादव सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद झा आदि पहुंचे और पीड़ितों को संतावना देते हुए अग्नी पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने की मांग की है।वहीं सीओ दिवाकर कुमार ने बताया कि घटना की खबर के बाद राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन , राजस्व कर्मचारी प्रभात चौधरी को घटना स्थल पर भेजा गया है। जांच प्रति वेदन मिलते ही जरुरी कागजी कारवाई के बाद सभी पीड़ितों को नियमानुकूल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
Post a Comment